Home World Breaking News Cheap Flights Cheap Hotels Deals & Coupons Cheap Web Hosting Education Notes EBooks Pdf Mock Test FilmyBaap Travel Tips Contact Us Advertising More From Zordo

शाहरुख की तरह किंग साइज लाइफ चाहती हैं अमनदीप सिद्धू:बादल पे पांव हैं एक्ट्रेस बोलीं- 'चाहती हूं लोग इतना पहचानें कि सड़क पर न चल पाऊं'

1 day ago 11



कई सीरियल में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अमनदीप सिद्धू इन दिनों एक नए शो 'बादल पे पांव हैं' में बिजी हैं। इस शो में वह एक महत्वाकांक्षी युवती बानी के रोल में हैं, जो छोटे से गांव से निकलकर शहर में एक मुकाम बनाना चाहती है। अपने नए शो पर बात करते हुए अमनदीप बताती हैं कि वो शाहरुख खान की तरह किंग साइज लाइफ चाहती हैं। साथ ही उन्होंने अपने शो और सपनों पर भी बात की है। पढ़िए अमनदीप सिद्धू से हुई दिलचस्प बातचीत से जुड़े सवाल-जवाब- सवाल- 'बादल पे पांव हैं', यानी कि कुछ बड़ा करने की ख्वाहिश है? जवाब- डेफिनेटली मेरे किरदार बानी को कुछ बड़ा करने की ख्वाहिश है। मैं मुंबई में थी, टीवो शो 'सौभाग्यवती' करने के बाद खाली बैठी थी। तब मुझे इसके लिए कॉल आया। जब मैंने पहली बार बानी की कहानी सुनी तो मेरा पहला रिएक्शन था कि यार हीरोइन को इतना लालची कैसे दिखा सकते हैं। तब उन्होंने बोला कि यही इस शो का मुख्य पॉइंट है। हम इसमें बिल्कुल रियल जाने वाले हैं। एक लड़की की जो डिमांड होती हैं, एक्चुअल नीड होती हैं वह दिखाने जा रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि इससे पहले किसी शो में एक लड़की की नीड या डिमांड को इतना ज्यादा वोकल किया गया है। बानी की खासियत ये है कि वह किसी से शर्माती नहीं है। उसे कुछ चाहिए तो मतलब चाहिए। वह ऐसी नहीं है कि घर की बहू जैसे थोड़े में गुजारा कर ले। वह अपनी लाइफ से कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहती। सवाल- अपने किरदार के बारे में कुछ बताइए। इसकी क्या क्वालिटीज हैं, जिंदगी से वह क्या चाहती है? जवाब- बानी पंजाब के छोटे से गांव से शहर आई एक लड़की है। हालांकि उसके सपने बहुत बड़े हैं। उसके आस-पास की सोसाइटी उसके सपनों को एक्सेप्ट नहीं कर पा रही है। वह बहुत आगे की सोचने वाली लड़की है। आज मैं खुद को देखूं तो मैं बानी जैसी हूं पर कोई पिंड की लड़की बानी जैसी नहीं हो सकती। वह अपनी फैमिली से बहुत प्यार करती है। वह थोड़ी बड़बोली भी है पर उसका दिल साफ है। वह फैमिली को हर सुख देने के लिए कोई भी काम करने को राजी है। उसमें एक लालच है, भूख सी है। मैं तो ये बोलूंगी कि बानी की कहानी लिखी ही मेरे ऊपर गई है। मैं इस किरदार से इतना ज्यादा रिलेट करती हूं। मुझे भी बानी की तरह ही लाइफ में बहुत सी चीजें चाहिए, बहुत कुछ अचीव करना है। इसीलिए मैं एक्टर भी बनी। मुझे कभी फियर नहीं था। यकीन था कि कुछ बड़ा ही करूंगी। इस किरदार को मैं एक्ट नहीं कर रही बल्कि जी रही हूं। मैंने किसी भी प्ले किए हुए किरदार को कभी इतना एंजॉय नहीं किया, जितना मैं बानी को एंजॉय कर रही हूं। सवाल- शो के प्रोड्यूसर रवि-सरगुन हैं, जो खुद भी एक्टर हैं। कभी सेट पर उनसे कोई टिप्स मिली? जवाब- हमने जब शो शुरू किया था। वर्कशॉप में सरगुन और रवि भी आते थे। हमारे डायरेक्टर और क्रिएटिव बैठते थे। लिटरली जैसे आर्मी को तैयार किया जाता है जंग से पहले वैसे ही इस शो के ऑन एयर होने से पहले हमें तैयार किया जाता था। हमने करीब 15 दिन की वर्कशॉप की। सरगुन और रवि का बहुत इनपुट रहता है। काफी सारी बातें रवि ने मुझे सेट पर बताईं। वे गलतियां भी बताते हैं। वो दोनों एक्टर भी हैं तो जानते हैं कि एक एक्टर की सोच क्या है। मैं कहूंगी कि उनका 110 प्रतिशत इनपुट होता है। इसकी शूटिंग पंजाब में हो रही है। मैं खुद भी पंजाबी हूं, बटाला की पैदाइश है पर पली-बढ़ी दिल्ली में हूं। अपने पिंड आकर एक अलग ही फीलिंग आती है। शो के लिए बहुत आउटडोर शूट किया है। सवाल- आपने अपना कोई गोल सेट किया है? जवाब- मुझे बस अपनी लाइफ अच्छी बनानी है। फिलहाल ड्रीम रोल करने जैसा कोई गोल तो नहीं है। मुझे अपनी फैमिली को हर दिन हैप्पी फील कराना है यही मेरा एकमात्र गोल है। बाकी जो बनना चाहती थी वह तो बन गई। सवाल- इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए खुद में क्या सबसे मजूबत स्ट्रेंथ या स्किल पाती हैं? जवाब- मेरा मानना पहले दिन से यही है कि अगर मैं ईमानदार हूं काम को लेकर, हार्ड वर्क कर रही हूं तो मुझे नया शो मिलने से कुछ भी रोक नहीं सकता। जैसे ही मुझे किसी के शो के बंद होने की जानकारी मिलती है, मैं ये नहीं कहती कि मुझे ब्रेक चाहिए। बल्कि मैं फौरन सभी को सामने से कॉल करती हूं कि मुझे काम चाहिए। आप चाहें तो मेरा ऑडिशन ले लीजिए। तो मेरा गिवअप न करने का जो एटिट्यूड है, यही मेरी स्ट्रेंथ है। मेरा बिलीव है कि इसी की वजह से आज मैं इंडस्ट्री में टिकी हुई हूं और आगे भी ऐसे ही काम करती रहूंगी। यहां मेरा कोई गॉडफादर भी नहीं है जो मुझे काम दिलाएगा। सवाल- अभी तक के कॅरिअर में क्या कभी किसी फिल्म या सीरीज का ऑफर नहीं मिला। जवाब- बड़े पर्दे पर खुद को देखने का तो हर एक्टर का सपना होता है। मेरा भी है पर अभी तक सही मौका नहीं मिला है। हालांकि एक-दो ऑफर आए थे पर किसी कारण से वह प्रोजेक्ट्स नहीं कर पाई। कहते हैं न कि नसीब में कोई चीज लिखे होने से पहले कुछ नहीं मिलता। फिलहाल मेरे नसीब में बानी किरदार लिखा था तो ये मिल गया। वरना इसे करने से पहले मैंने सोच रखा था कि अब तो कोई फिल्म या सीरीज ही करूंगी। हालांकि मैं ग्रेटफुल हूं कि मैंने इस शो को हां कहा। मैं अपने फैसले से खुश भी हूं। सवाल- 'बादल पे पांव हैं' के दौरान कोई बड़ा फिल्मी ऑफर मिले तो क्या करेंगी? जवाब- डेफिनेटली मैं बानी को नहीं छोड़ सकती। मैंने पहले ही कहा है कि मैं काम के प्रति ईमानदार हूं। कितना भी बड़ा प्रोजेक्ट क्यों न मिले मैं पहले अपना ये कमिटमेंट पूरा करूंगी। बाकी अगर मुझे कोई फिल्म करनी भी हो तो मैं लव स्टोरी चूज करूंगी। रोमांटिक जोनर मेरा फेवरेट है। सवाल- पैन इंडिया किसी को फॉलो करती हैं। किसी की फैन हैं? जवाब- मैं शाहरुख खान को बहुत फॉलो करती हूं। सिर्फ एक्टिंग की वजह से ही नहीं बल्कि उनके मैंने कई इंटरव्यूज सुने हैं, जिनमें वे बड़ी मोटिवेशनल बातें कहते हैं। एक स्पीच उनकी मुझे याद है कि वे कहते हैं अगर आप सोने के लिए ये कहते रहते हैं कि मेरी नींद पूरी नहीं हो रही है तो आप सोते ही रह जाएंगे। यदि कुछ बनना है, कुछ पाना है तो हर रोज आपको अपनी नींद को मारना होगा और अपने सपने की तरफ हकीकत में जाना होगा। शाहरुख कहते हैं कि मैंने पिछले 25-30 सालों में इतनी मेहनत की ही इसलिए है कि मुझे एक नॉर्मल लाइफ नहीं जीनी है। मुझे आम आदमी जैसे नहीं रहना है। मैं भी ऐसा ही चाहती हूं कि लोग मुझे मेरे काम से इतना पहचाने की मैं नॉर्मल लोगों की तरह चल ही न पाऊं। मुझे भी शाहरुख सर की तरह किंग स्टाइल लाइफ चाहिए। मुझे उनके इंटरव्यूज काफी एक्साइट करते हैं। सवाल- अगर कभी शाहरुख के साथ छोटा सा भी रोल मिले तो क्या ये शो छोड़ेंगी? जवाब- अगर ऐसा हो तो क्या ही बात है पर मैं यहां पर कहना चाहूंगी कि भले ही मुझे इस शो के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से कैसे भी समय मांगना पड़े, शाहरुख के साथ काम करने का मौका नहीं छोड़ूंगी। लेकिन मैं इस शो और बानी के किरदार को तो फिलहाल इसके पूरा होने तक नहीं छोड़ना चाहूंगी। दोनों काम मैनेज करूंगी।
Read Entire Article