Home World Breaking News Cheap Flights Cheap Hotels Deals & Coupons Cheap Web Hosting Education Notes EBooks Pdf Mock Test FilmyBaap Travel Tips Contact Us Advertising More From Zordo

भूषण कुमार ने बताया ‘श्रीकांत’ के बाद का मास्टर प्लान:कहा- हर फिल्म को पूरे समर्पण और कॉन्फिडेंस के साथ बनाते हैं

3 weeks ago 23



राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘श्रीकांत’ खूब सराहा जा रहा है। फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और ऑडियंस का रिस्पॉन्स पॉजिटिव है। यह फिल्म दृष्टिबाधित इंडियन इंडस्ट्रीलिस्ट श्रीकांत बोला की लाइफ पर बेस्ड है। राजकुमार राव ने फिल्म में श्रीकांत बोला का किरदार निभाया है। हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने फिल्म ‘श्रीकांत’ और आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। आपकी यह दूरदर्शिता है कि ‘श्रीकांत’ जैसे सब्जेक्ट को आपने चुना, जिस पर आज चर्चा हो रही है? यह फिल्म मैंने कोविड से 3-4 महीने पहले दिवाली पार्टी पर लॉक किया था। वहां पर डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी ने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई थी। फिल्म की कहानी मुझे बहुत पसंद आई, उसी समय मैंने तुषार को साइनिंग अमाउन्ट दे दी थी। उसके बाद कोविड आ गया। किसी को नहीं पता था कि आगे क्या होगा? कोविड के दौरान ही फिल्म की कास्टिंग हुई और कोविड के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। कोविड के बाद फिल्में थियेटर में नहीं चल रही थीं। दर्शक ओटीटी से जुड़े थे। लेकिन फिल्म के सब्जेक्ट और डायरेक्टर को लेकर मैं बहुत ही कॉन्फिडेंस में था। मुझे लग रहा था कि यह इज्जत देने वाली फिल्म है। इस फिल्म को पिछले साल ही रिलीज करने वाले थे। लेकिन हमने सोचा कि यह बहुत ही खूबसूरत फिल्म बनी है,रिलीज के लिए थोड़ा इंतजार करते हैं। विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘12th फेल’ जब रिलीज हुई तो उससे हमें भी प्रेरणा मिली। मैंने तुषार से कहा कि अब हमें इस फिल्म को रिलीज करना चाहिए। जब हमने पहली बार फिल्म देखी थी तो थोड़े से चिंचित थे कि फिल्म थिएटर में चलेगी कि नहीं चलेगी। राजकुमार राव भी थोड़े चिंचित थे। वह चाह रहे थे कि फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर देते हैं। लेकिन मैंने राजकुमार राव से कहा कि फिल्म को फ्रंटफुट पर लेकर जाना है। यह फिल्म 100 प्रतिशत चलेगी। हम बहुत सारी फिल्में बनाते हैं, पैसे भी कमा लेते हैं। लेकिन इस फिल्म से जो इज्जत मिली, वैसी इज्जत किसी भी फिल्म से नहीं मिली है। मेरी मम्मी ने इस फिल्म को देखकर मुझे आशीर्वाद दिया और कहा कि इस तरह की फिल्में और बनाओ। जो हमें आशीर्वाद मिल रहा है वह हमारे लिए ब्लॉकबस्टर की सफलता से कहीं ज्यादा मायने रखती है। डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी, निधि परमार और फिल्म की स्क्रिप्ट में ऐसी क्या चीज आपने देखी कि इस प्रोजेक्ट को लेकर आपके अंदर कॉन्फिडेंस आ गया? इस फिल्म से मैं शुरू से ही कॉन्फिडेंस में था। मैंने क्रिएटिवली तुषार और निधि को कभी भी डिस्टर्ब नहीं किया। वे मुझे सामने से खुद ही सारी चीजें आकर बताते थे। मैंने जो भी इनको बोला सब किए। पहले जब म्यूजिक रिकॉर्ड किया तो मुझे पसंद नहीं आया, उसे तुरंत चेंज कर दिया। क्योंकि इन्हें पता था कि मैं सही सुझाव ही दूंगा। इस फिल्म को तुषार ने बहुत ही हैपी बनाई है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। यह हमारी ऐसी फिल्म है, जो बजट के अंदर बनी है। नॉर्मली हमारी फिल्में ओवर बजट ही हुई हैं। तुषार और निधि के साथ काम करने में बहुत ही मजा आया और हम आगे भी साथ काम कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान की ऐसी कोई बातें जो आप लोगों के दिल के करीब हो ? वैसे मैं अपनी फिल्मों की शूटिंग पर कम ही जाता हूं। जब ‘श्रीकांत’ के सेट पर गया तो राजकुमार राव को देखकर मैं हैरान था। मैंने लाइफ में ऐसा पहली बार किसी एक्टर को देखा जो पूरी तरह से खुद को किरदार में ढाल लिया हो। शूटिंग के दौरान वो पूरी तरह से श्रीकांत ही दिखे। उनके घर से भी कोई मिलने आता था तो वे श्रीकांत ही दिखते थे। एक तरफ आप ‘एनिमल’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर बड़े बजट की फिल्में बनाते हैं तो दूसरी तरफ 'तुम्हारी सुलू', 'लूडो' और 'श्रीकांत' जैसी फिल्में। यह बैलेंस कैसे स्ट्राइक करते हैं आप? बहुत सारे स्टूडियो हैं जो एक ही तरह की बड़ी कमर्शियल फिल्में बनाने की सोचते हैं। लेकिन हमारा कॉन्सेप्ट शुरू से ही ऐसा रहा है कि हमें हर तरह की फिल्में बनानी है। हमने ‘हिंदी मीडियम’ बनाई तो ‘तुम्हारी सुलू’ जैसी भी फिल्में बनाई है। वास्तविक घटनाओं पर आधारित ‘रेड’ जैसी फिल्म भी बनाई तो ‘एनिमल’ जैसी मासी फिल्म भी बनाई है। हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 2’ के बाद अब ‘भूल भुलैया 3’ बना रहे हैं। हमारी कंपनी का यह विजन रहा है कि हमारे स्टूडियो में हर तरह की फिल्में बननी चाहिए। हम हर फिल्म को पूरे समर्पण के साथ बनाते हैं और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उसकी मार्केटिंग करते हैं। ‘एनिमल पार्क’ को लेकर लोगों में अभी से काफी क्रेज है। इस फिल्म और ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर कुछ बताएं ? ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म को 1 नवंबर को रिलीज करेंगे। अजय देवगन के साथ ‘रेड 2’ पूरी हो चुकी है। यह फिल्म भी इसी साल रिलीज होगी। अभी डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और प्रभास के साथ फिल्म ‘स्पिरिट’ शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म के बाद ‘एनिमल पार्क’ की शूटिंग शुरू करेंगे। ‘धमाल 4’ और ‘बार्डर 2’ पर काम चल रहा है। अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की फिल्म जुलाई में शुरू कर रहे हैं।
Read Entire Article