Home World Breaking News Cheap Flights Cheap Hotels Deals & Coupons Cheap Web Hosting Education Notes EBooks Pdf Mock Test FilmyBaap Travel Tips Contact Us Advertising More From Zordo

BMW ग्रुप अगले महीने भारत में 5 गाड़ियां लॉन्च करेगा,:चार कार और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करेगी कंपनी, लॉन्चिंग इवेंट 24 जुलाई को होगा

3 days ago 17



लग्जरी कार मेकर BMW अगले महीने भारत में 5 नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्चिंग इवेंट 24 जुलाई को होगा। इस दिन नई BMW 5-सीरीज LWB, CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिनी कूपर C, कूपर S और कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। तीनों कारों की बुकिंग पहले से ही ऑनलाइन या अधिकृत डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है। इनमें से जर्मन कंपनी की नई BMW 5-सीरीज LWB वर्जन एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलावों के साथ आएगा, जिसकी कीमत 75 लाख रुपए के आस-पास रखी जा सकती है। मिनी की ये 3 गाड़ियां देंगी दस्तक BMW के स्वामित्व वाली कंपनी मिनी की नई कूपर C और कूपर S 24 जुलाई को ही भारत में पेश की जाएंगी। C वेरिएंट में 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जबकि S वेरिएंट 2.0-लीटर, 4-पॉट टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। इनकी कीमत 43 लाख रुपये के आस-पास होगी। दूसरी तरफ 66.45kWh बैटरी के साथ मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक को उतारा जाएगा, जो 462 किलोमीटर तक की रेंज देगी और कीमत 70 लाख रुपये के आस-पास रहने की उम्मीद है। दमदार होगा BMW का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जर्मन कंपनी की दोपहिया वाहन शाखा BMW मोटरराड भी इसी दिन अपना CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में उतारेगी। यह इलेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर एक बार चार्ज करने 130 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसे 0-50 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 2.6 सेकेंड का समय लगता है और टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा है। लंबा व्हीलबेस और चौड़ा प्रोफाइल इसे मस्कुलर लुक देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।
Read Entire Article