Home World Breaking News Cheap Flights Cheap Hotels Deals & Coupons Cheap Web Hosting Education Notes EBooks Pdf Mock Test FilmyBaap Travel Tips Contact Us Advertising More From Zordo

eBikeGo ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Muvi 125 5G अनवील किया:फुल चार्ज करने पर 100Km की रेंज, 3 घंटे में कर सकते हैं 80% चार्ज

2 days ago 14



इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर कंपनी eBikeGo ने बेंगलुरु के आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Muvi 125 5G को अनवील किया। कंपनी के मुताबिक, यह नया स्कूटर इलेक्ट्रिक व्हीकल की चाह रखने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। Muvi 125 5G इलेक्ट्रिक स्कूटर को मॉडर्न डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ eBikeGo का टारगेट पेट्रोल स्कूटरों की तुलना में मजबूत ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइड करना है। भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में नई क्रांति लाने के उद्देश्य से कंपनी ने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर को डेवलेप किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने सभी कॉम्पिटिटर्स की तुलना में कई तरह की स्मार्ट टेक्निक से लैस है। फुल चार्ज करने पर 100Km की रेंज Muvi 125 5G इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 किलोवाट का मजबूत बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 100Km तक चलाया जा सकता है। 3 घंटे में कर सकते हैं 80% तक चार्ज इस स्कूटर को फास्ट चार्जिंग टेक्निक से भी लैस किया गया है। इसकी मदद से आप 3 घंटे से भी कम समय में ईवी को 80% तक चार्ज कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्टैंडर्ड चार्जिंग टेक्निक से काफी बेहतर और फास्ट है। स्कूटर में स्मार्ट LED डिजिटल डिस्प्ले डैशबोर्ड राइडर को फुल डिजिटल एक्सपीरियंस देने के लिए Muvi 125 5G इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5G मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी के साथ एक स्मार्ट LED डिजिटल डिस्प्ले डैशबोर्ड दिया गया है। इसका डिजाइन बेहद सिंपल है और मेंटेनेंस भी काफी आसान है। खासतौर पर फीमेल राइडर्स के लिए इसे स्लीक डिजाइन में तैयार किया गया है। इससे महिलाएं भी इस स्कूटर को आसानी से चला सकती हैं। इसका मतलब है कि मौजूदा पेट्रोल वाले स्कूटरों की तुलना में Muvi 125 5G स्कूटर का वजन काफी हल्का है। कंपनी ने अभी स्कूटर की कीमत नहीं बताई कंपनी ने इसे सिटी राइड के लिए तैयार किया है। इसे कॉलेज जाने वाले छात्र भी आसानी से चला सकते हैं। हालांकि, इस स्कूटर की कीमत और डिलीवरी को लेकर कंपनी ने अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।
Read Entire Article