Home World Breaking News Cheap Flights Cheap Hotels Deals & Coupons Cheap Web Hosting Education Notes EBooks Pdf Mock Test FilmyBaap Travel Tips Contact Us Advertising More From Zordo

'बाहुबली' की देवसेना को हुई रेयर लाफिंग डिसीज:एक बार हंसना शुरू करें तो 20 मिनट तक हंसती रहती हैं अनुष्का शेट्‌टी

2 days ago 14



‘बाहुबली’ में देवसेना के रोल में नजर आईं एक्ट्रेस अनुष्का शेट्‌टी को रेयर लाफिंग डिसीज हो गई है। इस बीमारी में एक्ट्रेस अगर एक बार हंसना शुरू करती हैं तो 15 से 20 मिनट तक उनकी हंसी रुकती ही नहीं। अनुष्का ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया मेडिकल टर्म्स में इस बीमारी को स्यूडोबुलबार अफेक्ट कहते हैं। कई बार शूटिंग रोकनी पड़ती है: अनुष्का एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे एक लाफिंग डिसीज है। आपको लगेगा कि क्या हंसना भी कोई परेशानी हो सकती है? पर मेरे लिए यह है। मैं अगर हंसना शुरू करती हूं तो 15 से 20 मिनट तक खुद को रोक नहीं पाती। कॉमेडी सीन देखते या शूट करते वक्त मैं हंसते हुए वाकई जमीन पर लोट-पोट हो जाती हूं। ऐसा होने पर कई बार शूटिंग भी रोकनी पड़ती है।’ क्या है स्यूडोबुलबार अफेक्ट यह एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जिसमें इससे प्रभावित शख्स अपना हंसना-रोना और कई बार बाकी इमोशंस भी कंट्रोल नहीं कर पाता। इन इमोशंस का मरीज की वास्तविक स्थिति से कोई लेना देना नहीं होता। इसके लक्षण इमोशनल और ब्रेन डिस्फंक्शन से जुड़े होते हैं इसलिए इसे न्यूरोसाइकिएट्रिक बीमारी माना जाता है। क्या है इलाज एक्सपर्ट के अनुसार ऐसा होने पर गहरी और धीमी सांस लेने और अपने दिमाग को किसी दूसरे टॉपिक पर लगाने से मदद मिल सकती है। कंधे, गर्दन और चेस्ट के आसपास की मसल्स को आराम देना भी मददगार हो सकता है। अलका याग्निक भी रेयर न्यूरो डिसीज से पीड़ित कुछ दिन पहले ही वेटरन प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक ने भी जानकारी दी थी कि उन्हें रेयर न्यूरो डिसीज हो गई है, जिसकी वजह से वो सुन नहीं पा रही हैं। सिंगर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी इस बीमारी का जिक्र किया था। अलका ने अपनी समस्या के बारे में जानकारी देते हुए फैंस और साथी कलाकारों को तेज (लाउड) म्यूजिक से दूर रहने की सलाह दी थी। अलका की बीमारी से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें… वर्कफ्रंट पर अनुष्का पिछले साल राेमांटिक कॉमेडी ‘मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी’ में नजर आई थीं। इस साल उनकी दो फिल्में ‘घाटी’ और ‘कथानार’ रिलीज होनी हैं। अनुष्का ने बतौर एक्ट्रेस साल 2005 में तेलुगु फिल्म ‘सुपर’ से डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक किसी बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया है।
Read Entire Article