Home World Breaking News Cheap Flights Cheap Hotels Deals & Coupons Cheap Web Hosting Education Notes EBooks Pdf Mock Test FilmyBaap Travel Tips Contact Us Advertising More From Zordo

‘करियर के शुरुआती दौर में मेरी कमाई बहुत कम थी’:परिणीति बोलीं- मुझे 4 लाख हर महीने फिटनेस पर खर्च करने के लिए कहा गया था

2 weeks ago 16



परिणीति चोपड़ा ने खुलासा किया है कि करियर के शुरुआती दौर में उनके पास ज्यादा पैसा नहीं था। आर्थिक कंडीशन इतनी भी अच्छी नहीं थी कि वे फ्लाइट के बिजनेस क्लास में सफर कर सकें। यही वजह थी कि वे अपने फिटनेस पर भी अधिक पैसा नहीं कर खर्च करती थीं। उन्होंने बताया कि एक बार एक को-स्टार ने उनका मजाक उड़ाया था क्योंकि वे फिटनेस ट्रेनर को 4 लाख रुपए प्रति महीना देने में सक्षम नहीं थीं। परिणीति बोलीं- मैं अमीर घराने से नहीं आती हूं राज शमानी को दिए इंटरव्यू में परिणीति ने बताया, 'मैं बहुत अमीर घराने से नहीं आती हूं। सच्चाई ये है कि मैं मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखती हूं। मैं सही मायने में बॉलीवुड को भी नहीं समझती हूं। मुझे समझ में नहीं आता कि मुंबई में लोग कैसे काम करते हैं। मेरे पास हाई-फाई दोस्त भी नहीं हैं। मेरे पास ना कोई ट्रेनर और ना ही कोई स्टाइलिस्ट। जो लोग इस इंडस्ट्री पहले से हैं, वे आज मुझे जज करते हैं।' परिणीति ने आगे बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उनकी कमाई कुछ खास अच्छी नहीं थी। उन्हें किसी ने यह सुझाव दिया था कि वे 4 लाख प्रति महीना की सैलरी पर एक फिटनेस ट्रेनर को हायर कर लें। परिणीति ने इस बारे में कहा, 'मेरे पास हर महीने 4 लाख रुपए देने के लिए नहीं थे। मेरी कमाई इतनी नहीं थी। मैंने उस वक्त तक सिर्फ 3 फिल्में ही की थीं।' परिणीति ने बताया कि उस वक्त एक को-स्टार ने उनसे कहा था, 'आप फिटनेस ट्रेनर हायर क्यों नहीं करती हैं।' इस पर परिणीति ने कहा था, 'सुनो, मैं इतना अफोर्ड नहीं कर सकती हूं। मुझे पहली फिल्म के लिए सिर्फ 5 लाख रुपए ही मिले थे।' इस पर को-स्टार का कहना था, 'अगर आप इतना भी नहीं कर सकती हैं, तो आपको इस प्रोफेशन में होना ही नहीं चाहिए।'
Read Entire Article