Home World Breaking News Cheap Flights Cheap Hotels Deals & Coupons Cheap Web Hosting Education Notes EBooks Pdf Mock Test FilmyBaap Travel Tips Contact Us Advertising More From Zordo

एलेंजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज बनीं सबसे उम्रदराज मिस यूनिवर्स ब्युनस आयर्स:पिछले साल उम्र की सीमा हटाई गई थी, पेशे से वकील और पत्रकार हैं एलेंजांद्रा

2 weeks ago 15



एलेंजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने 60 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। एलेंजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज को मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स 2024 का ताज पहनाया गया। एलेंजांद्रा ने इस उम्र में भी खुद को बहुत खूबसूरती से मेंटेन किया है। पेशे से वकील और पत्रकार एलेंजांद्रा ने 34 खूबसूरत महिलाओं को पीछे छोड़कर ये खिताब अपने नाम किया है। इस कॉन्टेस्ट के लिए आयु सीमा हटा दी गई है दरअसल, मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने पिछले साल ही इस कॉन्टेस्ट के लिए उम्र सीमा को हटा दी थी। अब इस फैसले के एक साल बाद ही एलेजांद्रा ने ये खिताब जीता है। पिछले साल हुए बदलाव के आधार पर 18 साल से अधिक उम्र की कोई भी महिला ब्यूटी कॉम्पिटिशन में हिस्सा ले सकती है। बता दें, इससे पहले तक कॉम्पिटिशन में 18 से 28 साल की महिलाएं ही हिस्सा ले सकती थीं। एलेंजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज को 24 अप्रैल के दिन विनर घोषित किया गया। एलेंजांद्रा ने महिलाओं को मोटिवेट करते हुए कहा- मैं सभी महिलाओं से कहना चाहती हूं कि खूबसूरती की कोई उम्र नहीं होती। अपनी हिम्मत से हम सभी बाधाओं को तोड़ सकते हैं। एलेंजांद्रा अब 25 मई 2024 को होने वाले मिस यूनिवर्स अर्जेंटीना के कॉन्टेस्ट की तैयारी कर रही हैं। अगर इसमें भी एलेंजांद्रा जीत हासिल करती हैं, तो वो मिस यूनिवर्स 2024 में दुनिया के सामने अर्जेंटीना को रिप्रेजेंट करेंगी। सुंदरता को नए स्तर पर लेकर जाना चाहती हैं एलेंजांद्रा उन्होंने कहा कि मैं इस ब्यूटी कॉम्पिटिशन को जीतने के बाद काफी एक्साइटेड हूं। क्योंकि हम एक नए तरह के कॉन्टेस्ट की शुरुआत कर रहे हैं। जिसमें महिलाएं न सिर्फ फिजिकली सुंदरता बल्कि अपनी वैल्यू को भी अलग ही लेवल पर ले जा पाएंगी।
Read Entire Article