Home World Breaking News Cheap Flights Cheap Hotels Deals & Coupons Cheap Web Hosting Education Notes EBooks Pdf Mock Test FilmyBaap Travel Tips Contact Us Advertising More From Zordo

इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है कि एक्ट्रेस हिना खान

2 months ago 69



हिना खान (Hina Khan) ने सीरीयल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) से लेकर बिग बॉस (Bigg Boss) तक अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। हिना खान लंबे समय से टीवी की दुनिया से दूर हैं। हिना ने अपने एक्टिंग से लोगों को अपना दिवाना बना रखा है। अब हाल ही में हिना खान ने रमजान (Ramzan) के महीने में बताया कि वो किसी बीमारी से जूझ रही हैं। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस काफी चिंता में हैं।

 

hina khan

इस बीमारी से जूझ रहीं हैं हिना खान

हिना ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बिमारी की जानकारी लोगों के साथ शेयर किया। हिना ने अपने हाथ पर छुहारा रख कर पोस्ट किया कि,"मुझे गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग (GERD) जैसी गंभीर बीमारी है। दुर्भाग्यवश रमजान में इसकी समस्या और ज्यादा बढ़ गयी है। अगर मैं फास्ट कंटिन्यू करती हूं तो मेरी मां ने कहा इसमें अजवा खजूर मददगार साबित हो सकते हैं। क्या आप लोग कोई घरेलू नुस्खे का सुझाव दे सकते हैं, जिससे मुझे इससे आराम मिल सकें"। उनके इस पोस्ट पर लोग कमेंट करके उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

Read Entire Article