Home World Breaking News Cheap Flights Cheap Hotels Deals & Coupons Cheap Web Hosting Education Notes EBooks Pdf Mock Test FilmyBaap Travel Tips Contact Us Advertising More From Zordo

IPL में आज SRH vs MI:हैदराबाद में दोनों टीमों का रिकॉर्ड बराबर, दोनों को सीजन में पहली जीत का इंतजार

1 month ago 45



इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 8वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। दोनों टीमों का इस सीजन यह दूसरा मैच होगा। दोनों को ही ओपनिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा। SRH को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और MI को गुजरात टाइटंस (GT) ने हराया। हेड टु हेड में आगे मुंबई हैदराबाद और मुंबई के बीच IPL में अब तक 21 मुकाबले खेले गए। 9 में हैदराबाद और 12 में मुंबई में जीत मिली। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों क रिकॉर्ड बराबर है। SRH और MI के बीच यहां अब तक कुल 8 मैच खेले हैं। 4 में हैदराबाद और इतने ही मुकाबले मुंबई ने भी जीते हैं। हेनरिक क्लासन के नाम सबसे ज्यादा रन हैदराबाद के नंबर-5 बैटर हेनरिक क्लासन इस सीजन टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने पहले मैच में कोलकाता के खिलाफ 63 रन की पारी खेली थी। वहीं मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा 32-32 रन बनाए थे। बॉलर्स में टी नटराजन टॉप पर हैं। इस पेसर ने चार विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर मयंक मारकंडे हैं। उन्होंने दो विकेट लिए हैं। बुमराह इस सीजन टीम के टॉप विकेट टेकर मुंबई के अनुभवी पेसर जसप्रीत बुमराह इस सीजन टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने एक मैच में तीन विकेट झटके हैं। MI को आज इस स्टार पेसर से ऐसे ही परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी। बैटर्स में बैटिंग-ऑलराउंडर डेवाल्ड ब्रेविस सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं। उन्होंने एक मैच में 43 रन बनाए हैं। पिच रिपोर्ट हैदराबाद क्रिकेट स्टेडियम अपने फ्लैट विकेट के लिए जाना जाता है। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। इस विकेट पर है हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते है। यहां गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। इस स्टेडियम में अभी तक 71 IPL मैच खेले गए है, जिनमे से 31 मैच पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 40 मैच चीज करने वाली टीम ने जीते है। वेदर कंडीशन हैदराबाद में 27 मार्च का मौसम काफी गर्म रहेगा। मैच वाले दिन यहां का टेम्परेचर 38 से 24 डिग्री रहने की उम्मीद है। इस दिन बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, अब्दुल समद, शहबाज अहमद, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और टी नटराजन। इम्पैक्ट प्लेयर : अभिषेक शर्मा। मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, टिम डेविड, शम्स मुलनी, पीयूष चावला, पीयूष चावला, जेराल्ड कूट्जी, जसप्रीत बुमराह और ल्यूक वुड। इम्पैक्ट प्लेयर : डेवाल्ड ब्रेविस।
Read Entire Article