Home World Breaking News Cheap Flights Cheap Hotels Deals & Coupons Cheap Web Hosting Education Notes EBooks Pdf Mock Test FilmyBaap Travel Tips Contact Us Advertising More From Zordo

IPL 2024 में आज पहला मैच गुजरात vs बेंगलुरु:दोनों टीमें सीजन में पहली बार भिड़ेंगी, जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11

2 weeks ago 16



IPL 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा। मैच गुजरात के होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। दिन का दूसरा मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पहले मैच का प्रीव्यू... हेड टु हेड में गुजरात आगे गुजरात और बेंगलुरु के बीच IPL में कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं। 2 गुजरात ने जीते जबकि 1 में बेंगलुरु को जीत मिली। वहीं, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे का सामना करेंगी। सुदर्शन GT के टॉप स्कोरर गुजरात आज अपना 10वां मुकाबला खेलेगा। टीम 9 मैचों में 4 जीत और 5 हार से 8 पॉइंट्स लेकर 7वें नंबर पर है। टीम के बल्लेबाज साई सुदर्शन शानदार फॉर्म में हैं। सुदर्शन टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 9 मैच में 334 रन बनाए हैं। मोहित शर्मा 10 विकेट के साथ टॉप विकेट टेकर हैं। कोहली RCB और सीजन दोनों के टॉप स्कोरर बेंगलुरु का भी यह 10वां मैच होगा। RCB पिछले 9 में से महज 2 मैच जीत सकी है। 7 हार के बाद 4 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है। बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम और सीजन दोनों इ टॉप स्कोरर हैं। फिलहाल उन्हीं के पास सीजन का ऑरेंज कैप है। यश दयाल विकेट टेकर हैं। पिच रिपोर्ट अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। यहां अब तक IPL के 31 मैच खेले गए हैं। 14 मैचों में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 17 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 233/3 है, जो गुजरात ने पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन अहमदाबाद में रविवार को काफी गर्मी रहेगी। धुप भी काफी तेज रहेगी। बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। मैच वाले दिन यहां का तापमान 40 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, और संदीप वॉरियर्स। इम्पैक्ट प्लेयर : साई सुदर्शन। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज और यश दयाल। इम्पैक्ट प्लेयर : स्वप्निल सिंह।
Read Entire Article